पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत- अंतरिम जमानत के दिए आदेश
दिल्ली, भारत। दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस पार्टी के नेता अब आगबबूला हो चुके है, क्योंकि पहले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को पुलिस से रोका, विमान से उतारा और अब उनकी गिरफ्तारी किए जाने की खबर सामने आ रही है कि, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट :
बताया जा रहा है कि, असम पुलिस ने कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है और अब उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तार का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस दौरान पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। बेंच में CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं। पवन खेड़ा की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और सरकार की ओर से ASG एश्वर्या भाटी मामले की पैरवी कर रही हैं।
अंतरिम जमानत पर रिहा के दिए आदेश :
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने असम, यूपी पुलिस को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की FIR को एक साथ करने की याचिका पर नोटिस जारी किया। SC ने सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ता को द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। SC ने द्वारका कोर्ट को खेड़ा को अंतरिम राहत देने का निर्देश दिया।
खेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया :
तो वहीं, पवनखेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि, ''हेमंत बिस्वा सरमा जी ने असम में एक फर्जी FIR दर्जकर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया है। पवन खेड़ा का कसूर क्या है? हम इसके खिलाफ कानूनी तरीके और राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे।''
दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।
राजस्थान CM अशोक गहलोत
विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है। महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ED का रेड कराया जाता है। आज मीडिया चेयरमेन को जहाज़ से ज़बरदस्ती उतारकर गिरफ़्तार किया गया है। भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया। हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
इस मामले में पवन खेड़ा पर केस हुआ दर्ज :
दरअसल, बात यह है कि, असम में पवन खेड़ा के खिलाफ असम पुलिस की ओर से कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज हुआ है। तो वहीं, असम पुलिस के प्रवक्ता सुशांत भुयन ने बताया कि, ''पवन खेड़ा के खिलाफ दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुधवार रात केस दर्ज किया गया है। इन्होंने एक बयान दिया था, जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।