अडानी मामले को लेकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया पंजाब समेत इन राज्यों में विरोध प्रदर्शन
राज एक्सप्रेस। हरियाणा, पंजाब कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान अडाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर फिर संसद में विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं, सत्तापक्ष ने विदेशी धरती से राहुल गांधी के उनके वक्तव्य को लेकर संसद में माफी की मांग की। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन को स्थगित कर दी गई। आज ऐसे में आज अडानी मामले को लेकर पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश में भी किया विरोध प्रदर्शन:
कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल में अडानी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन:
उत्तराखंड में भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भराड़ीसैंण में विरोध प्रदर्शन किया। हरीश रावत ने बताया, "जो बच्चे साफ सुथरी व्यवस्था चाहते हैं, उन पर डंडे चलाए जा रहे और जेल का डर दिखाया जा रहा है। महंगाई, बेरोज़गारी चरम पर है। यह उत्तराखंड के लोगों का आक्रोश है।"
चंडीगढ़ में भी प्रदर्शन:
पंजाब कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडानी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हु्ड्डा ने बताया,"हम अडानी मामले में JPC द्वारा जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलकर उनको ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन हमें आगे जाने की अनुमति नहीं दी।"
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही यह बात:
वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, अडाणी मामले पर हम जेपीसी गठित करने की मांग करते हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि, मोदी जी के राज में कानून और लोकतंत्र का राज नहीं है, वे देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं, और फिर वे लोकतंत्र की बात करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।