सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का नेताओं को पत्र
सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का नेताओं को पत्रSyed Dabeer Hussain - RE

देश में 26 जुलाई को होगा प्रदर्शन- सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का नेताओं को पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में 26 जुलाई को दूसरी बार पूछताछ करेगी, जिसके लिए कांग्रेस ने देशभर में इस दिन प्रदर्शन करने की प्‍लानिंग की है और नेताओं को पत्र लिखा...

दिल्‍ली, भारत। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दूसरी बार पूछताछ होनी है, जिसके लिए कांग्रेस अभी से देशभर में विरोध की तैयारी में जुट गई है।

देश में 26 जुलाई को होगा प्रदर्शन :

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में 26 जुलाई को फिर से पूछताछ करेगी, जिसके लिए कांग्रेस ने देशभर में इस दिन प्रदर्शन करने की प्‍लानिंग की है। इस बारे में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस के प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के नेताओं और प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर अपने-अपने शहरों में गांधी मूर्ति या ऐतिहासिक स्थल पर सत्याग्रह करने का निर्देश कांग्रेस की तरफ से सभी को दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि, ''सुबह 10 बजे से लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ होने तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह करें और इसकी जानकारी AICC को दें।''

शांतिपूर्ण सत्याग्रह का दिया निर्देश :

साथ ही कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों, पूर्व विधायकों, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, फ्रंटल संगठनों के नेताओं को शांतिपूर्ण सत्याग्रह का निर्देश दिया गया है।

नेताओं को पत्र में लिखा :

कांग्रेस नेताओं को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि, ''पूरा देश देख रहा है की सोनिया गांधी को राजनीतिक बदले की भावना के तहत मोदी और बीजेपी सरकार की तरफ से निशाना साधा जा रहा है और सरकार की असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकता तानाशाही शासन के एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहे हैं और आगे भी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए शांतिपूर्ण सत्याग्रह करें।''

तो वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि, ''प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर कांग्रेस नेताओं को ‘परेशान’ करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com