गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूचीSocial Media

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 46 नामों का ऐलान

गुजरात (Gujarat) में जल्द ही गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।

नई दिल्ली, भारत। गुजरात में जल्द ही गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कसकर तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इनमें 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में 3 महिला और 4 मुस्लिम नाम भी हैं। लिस्ट में जगह बनाने वाली लिस्ट में लिंबडी से कल्पना करमसिभाई मकवाना, डेडियापाड़ा-एसटी से जर्माबेन सुखलाल वसावा और करंज से भारती प्रकाश पटेल शामिल हैं।

बता दें कि, कांग्रेस ने गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से अब तक 89 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने चार नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 46 नामों का ऐलान
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 46 नामों का ऐलानSocial Media

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट:

पार्टी ने इस सूची में जिन प्रमुख नेताओं को टिकट दिए हैं, उनमें पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरजी ठुम्मर को लाठी, अंबरीश डेर को राजूला, प्रताप दुधात को सावरकुंडाल, विक्रम माडम को खंभालिया, भिखाभाई जोशी को जूनागढ, ललित वसोया को धोराजी, पूंजाजी वंश को ऊना, अर्जनभाई भूडिया को भुज, भीखाभाई जोशी को जूनागढ़, असलम साइकिलवाला को सूरत पर्व, अशोकभाई पटेल को सूरत उत्तर तथा कमलकुमार पटेल को वलसाड से चुनाव मैदान में उतारा है।

बताते चलें कि, इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। गुरुवार सुबह जारी की गई इस पहली लिस्ट में 160 नाम सामने आए। भाजपा की तरफ से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा, वहीं मतगणना आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है।

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जैश का एक आतंकी ढेर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co