राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कई नेता हिरासत में
नई दिल्ली, भारत। नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए आज लगातार तीसरे दिन पेश होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंचे हैं। वहीं, राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।
बता दें कि, राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ से ठीक पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर बवाल शुरू हो गया। कई कांग्रेस कार्यकर्ता यहां जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कई महिला कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गईं, पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है। वहीं, कार्यकर्ताओं ने ED ऑफिस के बाहर टायर जलाकर अपना गुस्सा दिखाया। जिसके बाद महिला पुलिस ने उनको हिरासत में लिया।
महिला कार्यकर्ताओं के अलावा राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया।
अधीर रंजन चौधरी ने कही यह बात:
वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते। प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं, यानि इन्हें मोदी-शाह ने निर्देश दिया है। हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई।"
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस दौरान कहा कि, "क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।"
रणदीप सुरजेवाला ने कही यह बात:
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, "बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, AICC के कार्यालय में घुस कर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना संयम की सब हदें पार कर गई है। दिल्ली पुलिस के कठपुतली अधिकारी भी जान लें कि ये याद रखा जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि, "हम गांधीवादी, शांतिप्रिय और अहिंसक हैं। आप अगर नेमप्लेट उतार कर दफ्तर के दरवाजे तोड़ कर गुंडागर्दी करेंगे तो फिर ये मत समझिए कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठे रहेंगे। हमें जवाब देना भी आता है।"
जानकारी के लिए बता दें कि, नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी को आज लगातार तीसरे दिन फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि, ईडी राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। वहीं बीते दिन मंगलवार को ईडी ने राहुल गांधी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।