राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर आज इन राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
बेंगलुरु, भारत। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ लगातार जारी है। वहीं, ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में आज फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया।
बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन:
बता दें कि, आज कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में सड़क पर उतरकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। वहीं, पार्टी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से राजभवन तक मार्च भी निकाला।
तेलंगाना और चंडीगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन:
कर्नाटक के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं, चंडीगढ़ में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहें हैं। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
न्याय के लिए लड़ते रहेंगे: डीके शिवकुमार
वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने को लेकर कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर डीके शिवकुमार ने कहा कि, "ये प्रदर्शन हमारा अधिकार है, हम न्याय के लिए लड़ेंगे। ED किसी BJP नेता के मामले की जांच नहीं कर रही सिर्फ कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रही है।"
ED की पूछताछ के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से मिले कांग्रेस नेता:
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं के एक दल ने आज सुबह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली पुलिस की तरफ से कथित मारपीट की शिकायत की। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिरला से मुलाकात कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा :
मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "हम पर जिस तरह से अत्याचार और हिंसा हुई है और होने वाली है, उसके बारे में हमने विस्तृत जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दे दी है। AICC दफ्तर में जाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदों पर जिस तरह से पुलिस ने हमला किया उससे उन्हें काफी गहरी चोट लगी है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "कल थाने में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदो के साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे हम आतंकवादी हैं। हमें किसी भी पूछताछ से कोई समस्या नहीं है। हम तो बस यही कहना चाहते हैं कि, जो भी करो उसमें बदले और हिंसा की राजनीति ना करो।"
सचिन पायलट ने कही यह बात:
वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, "पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाने का काम हो रहा है। लेकिन हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हम गांधीवाद तरीके से सत्याग्रह कर इस सरकार पर दबाव बनाएंगे कि, ये बेवजह दबाव बनाकर एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।