UP: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और वॉल्वो बस की भिड़ंत में 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पास औरास थाना क्षेत्र में आज एक यात्रियों से भरी वॉल्वो बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई।
Container and Volvo bus crash on Lucknow-Agra Expressway
Container and Volvo bus crash on Lucknow-Agra Expressway

लखनऊ। भारत में जैसे-जैसे राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही भारत के अलग-अलग राज्यों से बड़े हादसों की खबरें भी सामने आती जा रही हैं। पिछले साल के दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे हुई कई दुर्घटनाएं सामने आई थी। वहीं, आज साल के पहले दिन यानि शुक्रवार को ही एक बार फिर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक इलाके से बड़ा हादसा की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक कंटेनर और वॉल्वो बस की टक्कर होने से बड़ी दुर्घटना हो गई।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना :

दरअसल, उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पास औरास थाना क्षेत्र में आज एक यात्रियों से भरी वॉल्वो बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि, वॉल्वो बस रफ़्तार से आती हुई कंटेनर में जा घुसी। फिलहाल, इस हादसे में 4 व्यक्ति की मृत्यु और 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

जानकारी मिलते ही पहुंची हाइवे सिक्योरिटी :

इस बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हाइवे सिक्योरिटी घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर ट्रामा सेंटर पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ किया। कुछ ही देर में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। खबरों की मानें तो,यह हादसा अधिक कोहरे के चलते हुआ है। हादसा होते ही लोगों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची हाइवे सिक्योरिटी और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा।

नहीं थम रहा एक्सीडेंट का सिलसिला :

बताते चलें, बीते कुछ दिनों में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ही कई बार घटनायें हो चुकी हैं। ये एक्सीडेंट्स या तो तेज रफ्तार के चलते होते हैं या फिर लापरवाह ड्राइविंग के चलते। वहीं, अब ठण्ड के मौसम के कारण कोहरा भी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com