मोदी सरकार से सामान्य वर्ग आक्रोशित- OBC आरक्षण वापस लो की छिड़ी जंग

मोदी सरकार के नीट परीक्षा में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण लागू करने के ऐतिहासिक निर्णय से सामान्य वर्ग के लोग बेहद आक्रोशित हैं। #OBC_आरक्षण_वापस_लो, #NEET_में_आरक्षण_वापस_लो हैशटैग हो रहे ट्रेंड...
मोदी सरकार से सामान्य वर्ग आक्रोशित- OBC आरक्षण वापस लो की छिड़ी जंग
मोदी सरकार से सामान्य वर्ग आक्रोशित- OBC आरक्षण वापस लो की छिड़ी जंगTwitter

दिल्‍ली, भारत। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जब कुछ ऐेसे निर्णय ले लेती है, जो कुछ लोगों को रास नहीं आते और फिर उस मुुुद्दे पर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ जाती है, कई हैशटैग टेंड होने लगते हैं। इसी तरह सरकार ने राज्यसभा में नीट परीक्षा में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे सामान्य वर्ग के लोग कल से ही बेहद आक्रोशित हैं और ट्विटर पर #OBC_आरक्षण_वापस_लो, #NEET_में_आरक्षण_वापस_लो हैशटैग जमकर ट्रेंड हो रहे हैं।

OBC के लिए 27% आरक्षण :

दरअसल, विगत कुछ दिनों से ट्विटर पर NEET परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू करने की माँग हो रही थी। इसी के चलते केंद्र सरकार ने देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा, NEET के लिए All India Quota के भीतर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग OBC और EWS श्रेणियों के लिए 27% आरक्षण की मंजूरी दे दी। बीते दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया था- हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से UG और PG मेडिकल / डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया कोटा स्कीम में OBC के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है... यह हमारे देश में सामाजिक न्याय का नया प्रतिमान बनाएगा।

आरक्षण वापस लो की हो रही मांग :

मोदी सरकार ने जब इस मांग को पूरा कर दिया तो, अब सामान्य वर्ग के लोग उनके इस फैसले से खुश नहीं है और ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैशटैग #OBC_आरक्षण_वापस_लो, #NEET_में_आरक्षण_वापस_लो के जरिए अब इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि सरकार के इस फैैसले के बाद गुस्‍से में लोगों ने नरेंद्र मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्रियों को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, लोग लिख रहे हैं कि, मोदी सरकार केवल पिछड़ी जातियों के वोटरों को साधने के लिए सवर्णों की अनदेखी कर रहें हैं। वहीं तेजस्वी यादव समेत कई बड़े पिछड़ी जातियों के नेता इसे अपनी जीत मान रहें हैं और कह रहे हैं कि, सरकार उनके दवाब के कारण झुक गयी। ट्रेंड हो रहे हैशटैग पर जारी हुए ट्वीटस-

तो वहीं, राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, आजाद सेना के अभिषेक आजाद समेत सैकड़ों के छोटे–बड़े संगठनों ने मोदी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 27% ओबीसी आरक्षण लागू होने के कारण सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रति वर्ष 2348 सीटों का नुकसान हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co