PM मोदी और जावड़ेकर से मिले आलोक शर्मा- इस खास मुद्दे पर हुई चर्चा

COP26 के अध्यक्ष और ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री आलोक शर्मा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई...
PM मोदी और जावड़ेकर से मिले आलोक शर्मा- इस खास मुद्दे पर हुई चर्चा
PM मोदी और जावड़ेकर से मिले आलोक शर्मा- इस खास मुद्दे पर हुई चर्चाPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन (COP26) के अध्यक्ष और ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री आलोक शर्मा जलवायु परिवर्तन पर द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए वार्ताकारों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत के लिए सोमवार को भारत पहुंचे, वे भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले आलोक शर्मा :

इस दौरान आज 16 फरवरी को COP 26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इसके अलावा आलोक शर्मा ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मुलाकात की है।

COP26 पर भारत-ब्रिटेन सहयोग पर हुई चर्चा :

मिली जानकारी के अनुसार, कॉन्फ्रेंस ऑफ़ पार्टीज (COP) 26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के एजेंडे और COP26 पर भारत-ब्रिटेन सहयोग पर चर्चा की। तो वहीं, जलवायु शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यूनाइटेड किंगडम को शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा :

तो वहीं, इस बारे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- COP26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा के साथ विस्तार से चर्चा हुई। हम लोगों ने सभी समसामयिक और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। मैंने उन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा ली जा रही बहुत सी पहल के बारे में बताया।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर ये बात कही कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 26 वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के अध्यक्ष आलोक शर्मा से मुलाकात से मुलाकात की और जलवायु परिवर्तन एजेंडे और आगामी COP26 पर भारत-ब्रिटेन सहयोग पर चर्चा की।''

आलोक शर्मा की एशिया की यह पहली यात्रा :

कैबिनेट मंत्री और COP26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा की एशिया की यह पहली यात्रा है। उम्मीद जताई गई है कि, जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की प्रगति का आंकलन करने के लिए शर्मा ने यह दौरा किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com