भारत: कोरोना की रफ्तार खतरनाक-संक्रमितों की संख्या में उछाल

भारत में कोरोना वायरस के नए केस के आंकड़ों की केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंकड़े जारी किये गए हैं, जानें अब तक देश में महामारी के कुल कितने मामले हुए और एक दिन में संक्रमितों के कितने नए मामले आए
भारत: कोरोना की रफ्तार खतरनाक-संक्रमितों की संख्या में उछाल
भारत: कोरोना की रफ्तार खतरनाक-संक्रमितों की संख्या में उछालSocial Media

भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने भारत में इस तरह तांडव मचा रखा है कि, रोजाना डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। Covid-19 की इस बढ़ती तेज रफ्तार के बीच अब देश में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के न्‍यू केस के आंकड़े सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक :

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 22,752 नए मामले सामने आए, जबकि 482 लोगों की मौतें हुई।

  • देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 7,42,417 है, जिसमें 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • अभी देश में 2,64,944 एक्टिव केस हैं।

  • वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,56,831 हो गया है।

वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 62 हजार 679 सैंपल लिए गए हैं और अब तक देश में 1 करोड़, 4 लाख 73 हजार 771 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

ख़ुशी की बात यह भी है कि, भारत में कोरोना मरीजों के तादाद बढ़ने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, यानि जितने लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, तो वहीं उनमें से काफी लोग कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ भी होकर अपने घरों को भी लौट रहे हैं।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश :

हालांकि, दुनियाभर के तमाम देश इस घातक कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, सभी देशो में इस महामारी का कहर कम नहीं हो रहा। अमेरिका और ब्राजील के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। तो वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 करोड़ 69 लाख से ज़्यादा मामले, जबकि संक्रमण के कारण अब तक पांच लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com