फिर आ रही कोरोना की एक ओर लहर!
फिर आ रही कोरोना की एक ओर लहर!Syed Dabeer Hussain - RE

फिर आ रही कोरोना की एक ओर लहर! देश के लिए मुश्किल होंगे अगले 40 दिन

भारत में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी तेज है, इस बीच जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना है एवं कोरोना की एक ओर लहर आने की आशंका है...

दिल्‍ली, भारत। वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है, हालात काफी खराब है, ऐसे में भारत पहले ही सतर्क होकर कोरोना से निपटने के लिए तैयारी में जुट गया है। साथ ही देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की जा रही है। इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि, अगले 40 दिन देश के लिए काफी मुश्किलों वाले हो सकते है, क्‍योंकि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना बताई गई है।

सर्दी का मौसम है और देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर बरपा हुआ है, ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि, ''जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। पिछले ट्रेंड्स की एनालिसिस के बाद यह माना जा रहा है कि, अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे।''

कोरोना की एक और लहर की स्थिति :

देश में कोरोना का संक्रमण थमा नहीं है, कम संख्या में कोरोना के मामले आ रहे है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना की एक ओर लहर की स्थिति है। माना जा रहा है कि, देश में कोरोना की एक और लहर आ सकती है, जिसके चलते सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें एक्‍शन मोड़ में आकर अभी से स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर, कोरोना की जंग से लड़ने की तैयारी तेज कर दी गई है।

तो वहीं, विदेश से आने वाले लोगों पर भी पेनी नजर रखते हुए कोरोना टेस्‍ट किए जा रहे है। इस दौरान बिहार के गया में एक बार फिर 2 विदेशी नागरिक, कोरोना संक्रमित पाए गए है, जो बैंकॉक और ताइवान के रहने वाले हैं। इन दिनों गया में लगातार की विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटव मिल रहे है और अब तक गया में कोरोना के कुल 19 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। इसके अलावा आज बुधवार को दुबई से आए दो यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर COVID पॉजिटिव मिले हैं, जो तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के अलंगुडी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही पिछले 3 दिन में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें श्रीलंका के रास्ते चीन से तमिलनाडु आई एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची भी शामिल है।

यह भी पढ़े-

फिर आ रही कोरोना की एक ओर लहर!
बढ़ रहा है कोरोना संकट, किन बातों का ध्यान रखना है जरुरी?

बताते चलें कि, इससे पहले ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों बाद ही भारत में कोविड-19 की नई लहर पहुंची थी, इसी के आधार पर अब एक बार फिर से कोरोना की एक ओर लहर का दावा किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com