अनलॉक-1 के नाम से देश में 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन

इस बार लॉकडाउन 5.0 का नाम अनलॉक-1 रखा गया और पूरा देश खोल दिया गया है, क्‍योंकि इस बार कई प्रकार की छूट मिली है, लेकिन कंटेनमेंट जोन में पूरी पाबंदी रहेगी। ये हैं इस बार की सरकार की नई गाइडलाइंस...
अनलॉक-1 के नाम से देश में 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन
अनलॉक-1 के नाम से देश में 30 जून तक रहेगा लॉकडाउनPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। भारत में कोरोना की दौड़ तेज है, रोजाना कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है, ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी तरह से ठान लिया है कि, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तमाम मोर्चों पर पूरी शिद्दत के साथ जीती जाएंगी और कोरोना को हराया जाएंगा, ऐसा इसलिए क्‍योंकि, लॉकडाउन की अवधि दोबारा से बढ़ा कर 30 जून हो चुकी है, यानी 1 जून से लॉकडाउन 5.0 शुरू हो रहा हैं।

अब ये होगा 31 मई के आगे के प्लान :

लॉकडाउन 5.0 के खाके की तैयारी एवं 31 मई के आगे के प्‍लान को लेकर बीते दिन मोदी और शाह की अहम मीटिंग भी हुई थी और आज लॉकडाउन 4 की अंतिम तारीख खत्‍म होने के एक दिन पहले यानी आज 30 मई को सरकार ने नए दिशा-निर्देशों व नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इस बार लॉकडाउन 5.0 का नाम अनलॉक-1 रखा गया है। पूरा देश खोल दिया गया है और लोगों से अपेक्षा की गई है कि, वे सावधानी के साथ बाहर निकलें।

अब ये होंगी रात के कर्फ्यू की समय सीमा :

गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, रात में कर्फ्यू के समय की समीक्षा होगी, पूरे देश में अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के घूमने-फिरने पर प्रतिबंध होगा। स्थिति का आंकलन करने के बाद अंतररष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेन, सिनेमा हाल, जिम, राजनीतिक सभाओं इत्यादि पर निर्णय लिया जाएगा।

लॉकडाउन 5.0 में मिलेगी ये रियायतें:

  • 8 जून के होटल और मॉल खुलेंगे।

  • एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं है।

  • दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे।

  • स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है।

  • देशभर में कहीं भी आने-जाने पर रोक नहीं होगी।

लॉकडाउन 5.0 में ये पाबंदियां रहेंगी जारी :

  • फिलहाल अभी दिल्ली मेट्रो नहीं चलेगी।

  • रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

  • विदेश यात्रा जाने पर पाबंदी जारी रहेगी।

  • अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

  • दुकानों पर सिर्फ 5 लोग एक साथ सामान ले सकेंगे।

  • सिनेमा हॉल, जिम और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।

देश में कोरोना के कितने मामले :

बता दें कि, देश में जानलेवा कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक एक लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4971 लोगों की मौत हो चुकी है एवं 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस व इस खतरे को रोकने के लिए अब तक 4 बार लॉकडाउन हो चुका हैं।

अब तक 4 बार हो चुका लॉकडाउन :

  • पहली बार 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्‍यापी लॉकडाउन किया गया था।

  • दूसरी बार 15 अप्रैल से 3 मई तक देशव्‍यापी लॉकडाउन किया गया था।

  • तीसरी बार 4 मई से 17 मई तक के लिए देशव्‍यापी लॉकडाउन किया गया था।

  • चौथा बार 18 मई से 31 मई तक का देशव्‍यापी लॉकडाउन किया गया था।

  • अब पांचवीं बार 1 जून से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com