पश्चिम बंगाल: कोरोना से TMC विधायक तमोनाश घोष की मौत
पश्चिम बंगाल: कोरोना से TMC विधायक तमोनाश घोष की मौतPriyanka Sahu -RE

पश्चिम बंगाल: कोरोना से TMC विधायक तमोनाश घोष की मौत

पश्चिम बंगाल में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक तमोनाश घोष का निधन हो गया और इनके निधन पर CM ममता बनर्जी ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

पश्चिम बंगाल, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी का दौर जारी है, अब आम लोगों के अलावा जन-प्रतिनिधि भी इस बीमारी के शिकार होने के बाद दम तोड़ रहे हैं। अब हाल में पश्चिम बंगाल से खबर सामने आई है कि, यहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक विधायक तमोनाश घोष का निधन हो गया।

बताया गया है कि, 60 वर्षीय TMC विधायक तमोनाश घोष जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित थे। जानकारी के अनुसार, TMC विधायक तमोनाश घोष मई महीने के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद से ही उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था। वहीं उनके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है।

CM ममता की शोक संवेदना :

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि, बहुत दुखी हूं. साल 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष और तीन बार विधायक रहे तमोनाश घोष आज हमें छोड़ गये हैं। वह 35 वर्षों तक हमारे साथ रहे, वह पार्टी और जनता के प्रति काफी समर्पित थे, उन्होंने सामाजिक कार्यों में काफी योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा- उनके जाने से जो शून्य उभरा है, उसे भरना मुश्किल है, हम सभी उनके चाहने वालों, पत्नी झरना, दो बेटियों और दोस्तों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले :

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 14,728 पहुंच गया, जबकि 4,930 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्‍य में अब तक 9,218 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। तो वहीं राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62.58% हो गई है और अब तक इस वायरस की वजह से 580 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com