महाराष्ट्र और केरल में फिर बढ़ रहा कोरोना, नोएडा में लागू हुई धारा 144

कोरोना के मामलों में काफी समय तक गिरावट देखने के बाद अब एक बार फिर कुछ राज्यों में फिर से बढ़त दर्ज होना शुरू हो चुकी है। जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है।
महाराष्ट्र और केरल में फिर बढ़ रहा कोरोना, नोएडा में लागू हुई धारा 144
महाराष्ट्र और केरल में फिर बढ़ रहा कोरोना, नोएडा में लागू हुई धारा 144Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले दो सालों से भारत में कोरोना के कई वेरिएंट्स का आगमन हो चुका है। करोड़ों लोग इनसे संक्रमित भी हो चुके हैं। पिछले साल के अंत में जिस प्रकार मामले कम हुए थे, उसको देख कर लग रहा था कि नया साल कुछ अच्छी खबर लेकर आएगा लेकिन, इस साल भी देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ना शुरू हो गए है। हालांकि, कुछ महीनों से देश में काफी शांति का माहौल था, क्योंकि, कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, अब जब एक बार फिर कुछ राज्यों में मामलों में बढ़त दर्ज होना शुरू हो चुकी है। जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है।

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले :

दरअसल, दुनियाभर में कोरोना की एंट्री हुए यह तीसरा साल चल है, लेकिन अब तक किसी भी देश ने कोरोना की प्रमाणित दवा लांच नहीं की है। ऐसे में देश में पिछले सालों के दौरान लॉकडाउन जैसी सावधानियां ही रखी गई। हालांकि, इससे देश को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। वहीं, अब देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो चुके है। इन राज्यों में महाराष्ट्र और केरल का नाम बड़े स्तर पर शामिल है। इन राज्यों के तहत महाराष्ट्र में आज लगातार तीसरा दिन था जब कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं, केरल में लगातार पांचवे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए। ऐसे में इन दोनों राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी रखते हुए नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करेगा।

नोएडा में कब तक लागू रहेगी धारा 144 :

देश में एक बार फिर जब कोरोना बढ़ने लगा है, तो कई राज्य सावधानी बरतते नजर आ रहे है। इन दिनों महाराष्ट्र और केरल में लगातार हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के मामलों में पिछले 4 महीने का रिकॉर्ड टूट गया है। इन सब को देखते हुए नोएडा में कोरोना को अभी से काबू करने के मकसद से 30 जून तक धारा 144 लागू कर दी गई है। हालांकि, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी।

गौरतलब है कि, 4 जून को देश में कोरोना के 3962 नए केस सामने आए थे और 26 लोगों की मौत हुई थी। जिन राज्यों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। उन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु का नाम शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com