कोरोना वायरस! अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी का निधन
कोरोना वायरस! अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी का निधनSocial Media

स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह का निधन, बुधवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का आंकड़ा तेज़ी से देशभर में बढ़ता जा रहा है। अमृतसर स्थित गुरुद्वारे स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह का भी गुरुवार सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। वह बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी और पद्मश्री से सम्मानित ज्ञानी निर्मल सिंह 62 वर्षीय थे। बता दें कि, सिंह कुछ दिन पूर्व इंग्लैंड से लौटे थे। सिंह में कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद पुलिस ने संक्रमण को फैलने से रोकथाम के लिए निर्मल सिंह के निवास के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है।

आपको बता दें कि निर्मल सिंह की दो बेटियों, बेटे, पत्नी, एक ड्राइवर और उनके संपर्क में आने वाले 6 अन्य लोगों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। उन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। गौरतलब है कि स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी रह चुके निर्मल सिंह को गुरु ग्रंथ साहिब की गुरबानी में सभी 31 "राग" का ज्ञान था, उन्हें इसी वजह से 2009 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा 2000 पार कर चुका है, अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है, वहीं 4 लोगो की मौत हो चुकी है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co