#CoronavirusOutbreak: भारत में और अधिक बढ़े कोरोना के पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है, इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि, भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस और अधिक बढ़कर अब 112 हो चुके हैं।
CoronaVirus Outbreak India
CoronaVirus Outbreak IndiaPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • भारत में और बढ़े 'कोरोना वायरस' के मामले

  • देश के 14 राज्यों में 112 पॉजिटिव केस

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

  • ओडिशा में सामने आया कोरोना का एक मामला

राज एक्‍सप्रेस। इन दिनों देश के हालात ये हैं कि, हर व्‍यक्ति के जुंबा पर सिर्फ एक ही नाम 'कोरोना वायरस' ही रहता है, क्‍योंकि इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। हाल ही में इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि, भारत में कोरोना वायरस के कंफर्म केस और अधिक बढ़ गए हैं, जी हां! देश के 14 राज्यों में अब 112 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

ओडिशा में कोरोना वायरस :

पूर्वी राज्य ओडिशा में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। ओडिशा के हेल्थ-ऐजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर डॉ. सीबीके मोहान्ती के अनुसार, राज्य में एक पॉजिटिव केस मिला है। बताया जा रहा है कि, ये व्यक्ति इटली से वापस आया था, इसके बाद उसने दिल्ली से भुवनेश्वर तक ट्रेन का सफर किया, फिलहाल इस मरीज को अभी भुवनेश्वर के अस्पताल में एडमिट किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश

  • भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें व सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें।

  • अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं।

  • खांसी या छींकते वक्‍त मुंह को टीशू या कपड़े से जरूर ढकें।

  • इस्तेमाल किए गए टीशू को कूड़ेदान में जरूर डालें।

  • बिना हाथ धोए आंख-मुंह और नाक को ना छुएं।

  • बुखार-खांसी होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

  • डॉक्टर के पास जाएं तो भी अपना मुंह और नाक ढंक कर जाएं।

  • किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 011-23978046 पर संपर्क करें या फिर ncov2019@gmail.com पर मेल करें।

  • अपने हाथ को साबुन-पानी या फिर एल्कोहल वाले हैंड रब से धोएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी भी साझा की गई है कि, क्या आपको #COVID19 का टेस्ट करवाने की आवश्यकता है? जानें और सही निर्णय लें।

भारत में लगातार बढ़ रहे 'कोरोना वायरस' के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। इसी के चलते कई राज्यों में सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज भी बंद करा दिए गए हैं।

बता दें कि, दुनिया में 'कोरोना वायरस' की चपेट में आने की वजह से अबतक 6000 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं भारत में इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com