बरही : शेर के 11 नाखून सहित आरोपी गिरफ्तार

बरही, मध्य प्रदेश : बुधवार को दो पारधियों को वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा 11 नाखून व धारदार हथियारों के साथ पकड़ा है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नाखूनों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शेर के 11 नाखून सहित आरोपी गिरफ्तार
शेर के 11 नाखून सहित आरोपी गिरफ्तारAjay Verma
Author:

बरही, मध्य प्रदेश। बरही तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुजुबुजा में टॉप ग्रेन कंपनी के समीप कुछ पारधियों द्वारा अस्थाई रूप से निवास किया जाता है, निवास करने के दौरान पारधियों के द्वारा आसपास के जंगली इलाकों से शेर, चीता, सांभर सहित अन्य जानवरों का शिकार कर उनके अंगों को महंगे दामों में बेचा जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को दो पारधियों को वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा 11 नाखून वह धारदार हथियारों के साथ पकड़ा गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नाखूनों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की परिधि में आता है।

नाखूनों को भेजा गया जबलपुर फोरेंसिक लैब :

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बफर जोन से लगे कटनी जिले कि बरही तहसील अंतर्गत बुजुबुजा में शेर के 11 नाखून पाए गए। जानकारी अनुसार प्रथम दृष्टया नाखूनों के नकली होने की आशंका के चलते टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने नाखूनों की जांच के लिए उन्हें जबलपुर फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। आरोपियों को वन्य प्राणी के अंगों के व्यापार की धाराओं में दोनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

नाखूनों को भेजा गया जबलपुर फोरेंसिक लैब
नाखूनों को भेजा गया जबलपुर फोरेंसिक लैबAjay Verma

इनकी रही उपस्थिति :

उक्त कार्रवाई को अंजाम देने में प्रमुख भूमिका रेंजर जी के सक्सेना, डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा, पंकज चतुर्वेदी, महादेव शर्मा, प्रवीण के साथ अन्य विभागीय अमला मौजूद था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co