तस्करी से पहले पकड़ाया गांजा तस्कर
तस्करी से पहले पकड़ाया गांजा तस्करAfsar Khan

तस्करी से पहले पकड़ाया गांजा तस्कर, पुलिस ने 5 किलो गांजा और नगदी की बरामद

शहडोल, मध्य प्रदेश : शहडोल में पुलिस ने सजगता दिखाते हुए एक गांजा तस्कर को तस्करी करने से पहले ही धर दबोचा। पुलिस ने 5 किलो गांजा और नगदी बरामद की।

शहडोल, मध्य प्रदेश। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमहरिया कला निवासी समरेश पटेल सफेद रंग के बाजरू झोला में काफी मात्रा में गांजा लिये किसी ग्राहक के इंतजार में लमरो तिराहा में खड़ा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान लमरो तिराहा खम्हरिया कला पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति दाहिने हाथ में सफेद रंग का बाजारू थैला लिये रोड के किनारे खड़ा मिला।

घेराबंदी कर दबोचा :

पुलिस को आते देख संदेही व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई तो संदेही ने अपना नाम समरेश पटेल पिता राम बक्श पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया कला बताया और यह भी बताया कि उसने अपने झोले में 05 किलो गांजा एवं गांजा बिक्री के 250 रूपये रखे हैं। संदेही समरेश एवं उसके थैले की तलाशी ली गई तो थैले के अंदर 05 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 50,000 रूपये का होना पाया गया एवं नगदी 250 रूपये पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं गांजा बिक्री की रकम ज़ब्त कर आरोपी समरेश पटेल को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

इनकी रही भूमिका :

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व्ही.डी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश बागरी, प्रधान आरक्षक महिपाल नामदेव, आरक्षक मायाराम अहिरवार, संतोष बुनकर एवं आरक्षक चालक हरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com