Cyclonic Storm Gulab: अब चक्रवाती तूफान गुलाब की तबाही- जारी हुआ अलर्ट

Cyclonic Storm Gulab: अब गुलाब नाम के चक्रवाती तूफान तबाही मचाने आया है, यह तूफान रविवार रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराया, जिसका असर इन राज्‍यों में भी दिखेगा...
Cyclonic Storm Gulab: अब चक्रवाती तूफान गुलाब की तबाही- जारी हुआ अलर्ट
Cyclonic Storm Gulab: अब चक्रवाती तूफान गुलाब की तबाही- जारी हुआ अलर्टSyed Dabeer Hussain - RE

Cyclonic Storm Gulab: देश में एक न एक राज्‍य में प्राकृतिक आपदा का कहर देखने को मिल रहा है, किसी न किसी संकट के कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। अब गुलाब नाम के चक्रवाती तूफान तबाही मचाने आया है।

ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराया गुलाब :

दरअसल, चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार रात के समय ओडिशा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराया। हालांकि, यह तूफान अब कमजोर पड़ गया है और अब कलिंगपट्टनम से 20 किलोमीटर उत्तर की दिशा को पार कर गया है। तो वहीं, चक्रवाती तूफान के दस्तक दिए जाने के चलते ओडिशा के गंजम जिले में एक व्यक्ति बह गया, जबकि मलकानगिरी जिले के खारपुट में एक ही परिवार के 3 सदस्य अपने घर पर गिरे पेड़ के नीचे आने से बाल-बाल बचे। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के दो मछुआरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता हो गया।

रात 8.30 बजे लैंडफॉल के बाद, चक्रवात कोरापुट और मलकानगिरी जिलों की ओर बढ़ रहा था, जहां हवा और बारिश के कारण संभावित नुकसान होने की आशंका है। हम कल दोपहर तक मलकानगिरी, कोरापुट, गंजम, गजपति और रायगढ़ जिलों में व्यापक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। किसी अन्य तटीय जिले के लिए कोई खतरा नहीं है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना

इतना ही नहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल, झारखंड के साथ बिहार राज्‍य में भी चक्रवाती गुलाब का असर दिखाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार पहुंच रही है, जिसके चलते यहां कई जिलों में 24 से 48 घंटों के बीच हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में चक्रवाती गुलाब को लेकर अलर्ट जारी :

  • मौसम विभाग ने बताया- चक्रवात अब उत्तरी आंध्र और उससे सटे दक्षिण ओडिशा में पिछले 6 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ा है और 27 सितंबर की सुबह 5:30 बजे दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र, जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से लगभग 110 किमी दक्षिण-एसई और पश्चिम में 140 किमी- कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) की तरफ चला गया है।

  • मौसम विज्ञान केंद्र हैदराबाद की प्रमुख डॉक्टर के नागरत्ना ने बताया- अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और कभी-कभी अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। तेलंगाना में 30-40 किमी/घंटा से लेकर 45 किमी/घंटा तक की तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

  • मुंबई और महाराष्ट्र में अगले 12 घंटों में तूफानी हवाएं चलने की संभावना है, इसलिए विदर्भ, मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

  • ओडिशा के कोरापुट, रायगड़ा और गजपति जिलों में भारी बारिश की संभावना है और इन इलाकों में हवा की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

  • आंध्र प्रदेश में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है, कई जगहों पर बिजली के खंभे, पेड़ गिर गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com