राजनाथ सिंह ने पैरा ट्रूपिंग और सैन्य अभ्यास का लिया जायजा
राजनाथ सिंह ने पैरा ट्रूपिंग और सैन्य अभ्यास का लिया जायजाSocial Media

लद्दाख में राजनाथ सिंह ने पैरा ट्रूपिंग और सैन्य अभ्यास का लिया जायजा

लद्दाख के लेह के स्टकना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं, इस दौरान रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज ने शानदार प्रदर्शन किया। आज भारत पैंगॉन्ग झील के पास अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है।

लद्दाख, भारत। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बाद चीन के पीछे हटते कदमों के बीच भारत LAC के पास पूरे इलाके पर पैनी नजर बना रखे है, तो वहीं आज शुक्रवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं।

पैरा कमांडोज ने किया युद्ध अभ्यास :

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी मौजूद है, पहले वे लेह हवाई अड्डे पर उतरे, इसके बाद तीनों सुरक्षा बलों की पैरा ड्रापिंग स्किल देखने के लिए लेह के स्टकना पहुंचे। रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज ने शानदार प्रदर्शन किया। पैंगॉन्ग झील इलाका, जहां सबसे पहले भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे, इसी पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया है।

भारत पैंगॉन्ग झील के पास आज अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह के स्टाकना में सेना के अत्याधुनिक रायफल पिका मशीन गन का निरीक्षण किया व सेना प्रमुख नरवणे ने उनकी मदद की।

राजनाथ सिंह ने अपने दौरे से पहले ट्वीट कर कहीं ये बात :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले आज ट्वीट करते हुए लिखा- "लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर लेह के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा करूंगा और सशस्त्र बल के जवानों के साथ भी बातचीत करूंगा।।''

बता दें कि, गलवान घाटी में हिं​सक झड़प के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में ही राजनाथ सिंह को लेह जाना था, लेकिन तब अचानक उनका दौरा रद्द हो गया था। इसके बाद तीन जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लेह पहुंच गए थे और लद्दाख में मौजूद सेना को संबोधित भी किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co