देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया I.R.B. के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
देहरादून, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज शुक्रवार को देहरादून में आई.आर.बी. (द्वितीय) के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया और साथ ही अन्य भवनों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने इस दौरान कहा- हमारा प्रयास है कि, सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए हम बजट की कोई कमी नहीं होने देंगे।
पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि, "आज आई.आर.बी.(द्वितीय) के इस नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के लोकार्पण के अवसर पर मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।"
उन्होंने कहा कि, "मैंने प्रदेश के सभी विभागों को निर्देश दिए हैं की बजट की वजह से गुणवत्ता से समझौता ना करें, प्रस्तावित बजट से अधिक रकम की आवश्यकता हो तो उसके लिए भी शासन तैयार है।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि, "हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि यात्रा सभी के लिए सुगम और सरल हो। मेरा सबसे अनुरोध है कि जब तक आपका स्वास्थ्य ठीक ना हो, आप यात्रा प्रारंभ ना करें। हमने यात्रा सबके लिए एक समान कर दिया है, अब कोई VIP दर्शन नहीं होगा।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा कि, "हमारे पूरे प्रदेश में यात्रा चल रही है। उस यात्रा में आपका(पुलिस का) बहुत योगदान है...2 महीने पहले से ही हमारे शासन, प्रशासन के लोग और हम लगातार देख रहे हैं... एक भी व्यक्ति यात्रा में भगदड़ के कारण हताहत नहीं हुआ है।"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है उन श्रद्धालुओं से मेरा निवेदन है कि वे कुछ दिन बाद यात्रा करें।"
उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड cops हमारे प्रदेश की Brand Ambassador है। पुलिस की कार्यप्रणाली, व्यवहार पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती है।"
ये भी देखें: राज एक्सप्रेस समाचार बुलेटिन। 13 मई, सुबह की खबरें-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।