दिल्ली कैंसर हॉस्पिटल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, पूरा हॉस्पिटल सील

दिल्ली मोहल्ला क्लिनिक के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कैंसर हॉस्पिटल का एक डॉक्टर भी इस वायरस की चपेट में आया, पूरे हॉस्पिटल को सील किया व परिजनों के साथ मरीजों-स्‍टाफ की तलाश जारी है।
दिल्ली कैंसर हॉस्पिटल
दिल्ली कैंसर हॉस्पिटलकोरोना पॉजिटिव

राज एक्सप्रेस। देश में लॉकडाउन के चलते राष्ट्रीय राजधानी निजामुद्दीन में तबलीगी जमानत के मरकज मामले के सामने आने के बाद से कोरोना वायरस का कहर और अधीक बढ़ता ही जा रहा है और आए दिन हर एक नए मामले सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन के आठवें दिन आज अब एक बड़ी खबर यह सामने आई है कि, राजधानी दिल्‍ली में एक ओर व तीसरा डॉक्टर कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आया है।

दिल्ली कैंसर हॉस्पिटल का है यह मामला :

बताया जा रहा है कि, अभी हाल ही में जो नया मामला सामने आया है वो दिलशाद गार्डन में दिल्‍ली स्‍टेट कैंसर हॉस्पिटल का है। इस हॉस्पिटल का एक कैंसर विशेषज्ञ डॉक्‍टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

हॉस्पिटल को किया गया सील :

ये मामला कैंसर हॉस्पिटल होने की वजह से बेहद ही गंभीर माना जा रहा है। इसके अलावा मामला सामने आने के बाद ही पूरे हॉस्पिटल को सील करके सेनिटाइज छिड़का जा रहा है। तो वहीं दूसरी और कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि, डॉक्टर के संपर्क में कौन-कौन आया था। कोरोना पॉजिटिव डॉक्‍टर के परिजनों के अलावा हॉस्पिटल के उन मरीजों और स्‍टाफ के बारे में पता लगाया जा रहा है, जो इनके संपर्क में आया था।

बताते चलें कि, इससे पहले दिल्ली में ही मोहल्‍ला क्‍लीनिक के दो डॉक्‍टर इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं एवं यह तीसरा मामला है। जब कोई डॉक्‍टर इस घातक वायरस से संक्रमित हुआ है। खबरों के अनुसार यह बात भी सामने आई है कि, आज कैंसर हॉस्पिटल में जो डॉक्टर संक्रमित हुए वो महिला डॉक्टर है, हाल ही में वह अपने भाई के घर गई थी, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था।

दिल्ली में अब तक कितने मामले :

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 का आंकड़ा पार करते हुए 121 पर पहुंच चुकी है, जबकि 2 लोगों की मौत व 6 लोग इस घातक वायरस के खतरे से बाहर यानी ठीक हो चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co