सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे गुजरात
सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे गुजरातSocial Media

गुजरात में बोले सीएम केजरीवाल- AAP की सरकार बनेगी तो आपको पार्टनर की तरह ट्रीट किया जाएगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात पहुंचे हैं। जहां उन्होंने व्यापारी भाइयों संग बातचीत की।

गुजरात, भारत। गुजरात में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) तैयारी में जुट गई है। ऐसे में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात पहुंचे हैं। गुजरात पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के लिए 'गारंटी' का एलान करने की बात कही। उन्होंने कहा, हम व्यापारियों से मुलाकात करेंगे, समस्याएं सुनेंगे और उनके लिए गारंटी का ऐलान करेंगे। कल हम आदिवासियों के बीच जाकर उनको बताएंगे कि, हमारी सरकार बनने पर हम उनके लिए क्या करेंगे।

जामनगर में व्यापारी भाइयों संग केजरीवाल की बातचीत:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात पहुंचने के बाद जामनगर में व्यापारी भाइयों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं व्यापारियों और उद्योगपतियों को गुजरात के विकास में पार्टनर बनाने आया हूं। AAP की सरकार बनेगी, तो आपको पार्टनर की तरह ट्रीट किया जाएगा। हुकूम आप देंगे सरकार उसको लागू करेगी। आपको पता है कि, परेशानी क्या है, सरकार में बैठे मंत्री को नहीं।"

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि, "भारत को देश के लोग ही आगे लेकर जाएंगे, नेता नहीं। 70 साल में School-अस्पताल, सड़कें-बिजली भी ठीक हो सकती थी। इन्होंने जानबूझ कर हमें पिछड़ा रखा। हमारे देश की राजनीति ख़राब है। गंदी राजनीति ख़त्म करके देश आगे बढ़ सकता है।"

उन्होंने कहा कि, "गुजरात में "Lattha Kand" हुआ। ज़हरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई। गुजरात में तो शराबबंदी है लेकिन खुलेआम शराब मिलती है। सभी को पता है कि हज़ारों करोड़ का धंधा किसका है। प्रशासन की भागीदारी से ही शराब का धंधा चल रहा है।"

मैं अगर व्यापारियों से जामनगर मिलने आ रहा हूँ, तो उन्हें डराया जा रहा है: केजरीवाल

केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि, "मैं अगर व्यापारियों से जामनगर मिलने आ रहा हूँ, तो उन्हें डराया जा रहा है। क्या मैं कोई आतंकवादी हूँ? मैं गुजरात CM को आमंत्रित करता हूँ कि, वो दिल्ली आएं, हम किसी को नहीं धमकाएंगे। BJP अच्छी बातों के आदान-प्रदान पर क्यों रोक लगाती है?"

उन्होंने कहा कि, "Only the wearer knows where the shoe pinches. व्यापारियों को पता है समस्या कहां है, Govt को नहीं। पार्टियों को चुनाव से पहले Donation के लिए व्यापारी याद आते हैं। मुझे डोनेशन नहीं चाहिए। मुझे आपको Gujarat के विकास में Partner बनना है।"

गुजरात के व्यापारियों को अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटी:

वहीं, जामनगर में व्यापारी भाइयों के साथ बातचीत के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांच गारंटी का भी ऐलान किया है।

  • डर का माहौल खत्म करेंगे

  • कारोबारियों को इज्जत देंगे

  • RAID RAJ और भ्रष्टाचार खत्म करेंगे

  • VAT AMNESTY SCHEME, सारे VAT Refund 6 महीने में

  • कारोबारियों की ADVISORY BODY बनाएंगे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com