केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को मोहल्ला क्लीनिक देखने का दिया न्योता
केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को मोहल्ला क्लीनिक देखने का दिया न्योता Social Media

केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को मोहल्ला क्लीनिक देखने का दिया न्योता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को मोहल्ला क्लीनिक देखने का न्योता दिया। कहा आज भी 150 नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया है।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने अमित शाह को मोहल्ला क्लीनिक देखने का न्योता दिया है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि, केजरीवाल ने 20 कॉलेज और 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं दूरबीन लगाकर देख रहा हूं लेकिन कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा कि, आज भी 150 नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया है आकर देख लें।

मैंने गृह मंत्री, अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियाँ बताएँगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएँ, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे

दरअसल, भाजपा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए। 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरू कर रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए क्या किया जरा बताइए। आपने कहा था कि 20 कॉलेज बनाएंगे, ये कॉलेज कहां गए पता नहीं। 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं दूरबीन लगाकर के देख रहा हूं कि कहां स्कूल बने, पर कहीं नहीं दिखते।

इसी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा कि, आज भी 150 नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया है आकर देख लें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co