Delhi Election 2020
Delhi Election 2020Social Media

दिल्ली: डिप्टी सीएम के OSD की गिरफ्तारी, भाजपा के निशाने पर 'आप'

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी को CBI ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जिस पर भाजपा ने आप पर हमला बोला है।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली में शनिवार 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जिसके बाद सियासी बावल मच गया है। सिसोदिया के ओएसडी को रिश्वत लेने के आरोप में हुई गिफ्तारी के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लिखा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना जी के सहारे बनाई इस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से विश्वासघात किया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी रंगे हाथ पैसे लेते पकड़े गए, अब क्या बोलें?'

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा, कोई OSD अपने मंत्री की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की वकालत करने वाले आंदोलन के समय सपना दिखाते थे कि आम आदमी के हाथ में ही सब कुछ होगा। लेकिन सत्ता मिलते ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए।

सांसद परवेश वर्मा ने कहा, 'इन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन कि आत्मा के चीथड़े उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब समझ में आया कि, जब वो लोग कहते थे, किसी को रिश्वत नहीं लेने देंगे, उनका मतलब था- हमारे अलावा किसी और को रिश्वत नहीं लेने देंगे।

वहीं, सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर मचे बवाल के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, मुझे कई लोगों के फ़ोन आ रहे हैं कि वो लोग पैसा बाँटेंगे, षड्यंत्र करेंगे। मेरी सबसे अपील है-“सत्य आपके साथ है। आपने 5 साल पुण्य कमाए, दुआयें और आशीर्वाद कमाया। पिछले कुछ दिनों में इन्होंने कितने षड्यंत्र किए। सब फेल हो गए ना? प्रभु पर भरोसा रखो। सभी पवित्र शक्तियाँ आपके साथ हैं।”

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com