दिल्ली चुनाव: चुनाव प्रचार के लिए बाहर से फौज ला रही BJP: केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोकलपुर विधानसभा से भाजपा पर जमकर हमला बोला है। कहा, बाहर से फौज ला रही है भाजपा।
Delhi Election 2020
Delhi Election 2020Social Media

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के चलते आज गोकलपुर में एक जनसभा में दिल्ली सीएम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को दिल्ली में कोई नहीं मिला, इसलिए चुनाव प्रचार के लिए बाहर से सांसदों और भाजपाईयों की फौज लाई जा रही है। ये आपके बेटे को हराने आए हैं।

सीएम केजरीवाल बोले, भाजपा ने कहा था कि, वे अपने 200 सांसदों, 70 केंद्रीय मंत्रियों, 11 बीजेपी सीएम को दिल्ली की जनता तक पहुंचाएंगे। दिल्ली के लोगों ने उनका समर्थन नहीं किया। अब वह बाहर से लोगों को ला रहे हैं। वह उन्हें दिल्ली के लोगों को हराने के लिए ला रहे हैं।

जनसभा में दिल्ली सीएम ने कहा कि, प्रचार के लिए जो भी आए तो पूछना कौन-से राज्य से आये हो। दिल्ली के बारे में कुछ पता है? इनसे पूछना आपके राज्य में बिजलीं कितने घंटे आती है? उन्हें बताना दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और बिजली फ्री है। क्या आपके राज्य में मोहल्ला क्लीनिक हैं? उनको दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक दिखाना और कहना कि चाय पियो, अपने राज्य में जाओ। दिल्ली वालों को भाषण की जरूरत नहीं है।

जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल बोले, हमें हराने कांग्रेस-BJP-RJD पता नहीं कहां-कहां से आ रही हैं पार्टियां। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले आपको कहेंगे कि स्कूल खराब है, क्लिनिक खराब है। लेकिन आप उनको चाय पिलाकर वापस भेज देना। दिल्ली वाले अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co