‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजनाSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली सरकार 1 साल की कोचिंग के लिए देगी 1 लाख रुपये की मदद

दिल्ली के सीएम ने ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के विस्तार की कैबिनेट मंजूरी दी। इस योजना के तहत अब सभी जाति, वर्गों के गरीब बच्चे दिल्ली सरकार की मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली के सीएम ने ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के विस्तार की कैबिनेट मंजूरी दी। दिल्ली सरकार द्वारा 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' के तहत अब सभी जाति, वर्गों के गरीब बच्चे दिल्ली सरकार की मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा इस स्कीम के तहत सहायता राशि को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में 3 सितंबर 2019 को दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना:

मुख्यमंत्री ने कहा कि, दिल्ली सरकार सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दे रही है। हमारा ये लक्ष्य है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से या गरीबी की वजह से आज इस प्रतिस्पर्धा के दौर में अच्छी शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उस दिशा में हमने कई कदम उठाये हैं। हमने 12वीं तक की शिक्षा बिलकुल फ्री की हुई है।

सरकारी स्कूलों की हालत खराब हुआ करती थी :

सरकारी स्कूलों की हालत अभी तक बहुत खराब हुआ करती थी। हमने सरकारी स्कूलों को बहुत शानदार बनाया। अब बहुत सारे लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं। 12वीं के बाद जब बच्चा कॉलेज में जाता है, तो उस पढ़ाई के लिए भी सरकार 10 लाख रुपये तक लोन देती है। एक तरह से 12वीं के बाद भी बच्चे को अपने मां-बाप से पैसे लेने की जरूरत नहीं है। बच्चे को अपने मां-बाप की आर्थिक स्थिति पर निर्भर नहीं रहना है। वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। लेकिन आज प्रतिस्पर्धा का जमाना है। प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चे को अच्छे मेडिकल कॉलेज में, अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अच्छी कोचिंग लेने की जरूरत होती है। गरीब परिवारों में पैदा होने वाले बच्चे भी बहुत बुद्धिमान होते हैं, लेकिन अच्छी कोचिंग के अभाव में ये उन बच्चों से पिछड़ जाते हैं, जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है, जिनको अच्छी कोचिंग मिल जाती है। इसी तरह से ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेस, रेलवे, एसएससी के एग्जाम देने होते हैं, उनमें भी गरीब बच्चे पिछड़ जाते हैं। हम नहीं चाहते कि, कोई भी बच्चा अपनी गरीबी के कारण किसी भी एग्जाम में पिछड़ जाए।

उन्होंने कहा कि, ऐसे सभी बच्चों का ख्याल रखने के लिए एक साल पहले हमने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की थी। अभी तक ये योजना केवल एससी कैटेगरी के बच्चों के लिए थी। इस योजना में अब तक कोचिंग के लिए अधिकतम 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी। ये योजना पिछले एक साल से चल रही है।

40 हजार रुपये से, 1 लाख रुपये करने का फैसला:

इस योजना के क्रियान्वयन के दौरान ये देखा गया कि, अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए 40 हजार रुपये कम पड़ते हैं। इसके अलावा एससी कैटेगरी के अलावा बहुत सारे अन्य गरीब बच्चे हैं, जिनको इसका लाभ नहीं मिल पाता। कैबिनेट में इस राशि को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही यह योजना सबके लिए लागू होगी। अब इस योजना का लाभ एससी स्टूडेंट्स, ओबीसी स्टूडेंट्स और आर्थिक दृष्टि से कमजोर सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co