Delhi Election 2020
Delhi Election 2020Social Media

दिल्ली: केजरीवाल बोले-शाहीन बाग पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हूं

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार कुछ घंटो बाद थमने वाला है। प्रचार थमने से पहले केजरीवाल बोले-अमित शाह से शाहीन बाग पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हूं।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली में 8 फ़रवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार चंद घंटो बाद थमने वाला है। प्रचार खत्म होने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा, अमित शाह से शाहीन बाग पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हूं।

दिल्ली चुनाव का प्रचार थमने में चंद घंटे बाकी हैं। दिल्ली के सीएम और AAP नेता अरविंद केजरीवाल मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा मानती है कि, उनके पास दिल्ली का सीएम बनने के लिए कोई सक्षम व्यक्ति नहीं है। अमित शाह कह रहे हैं 'मुझे वोट दो और मैं सीएम तय करूंगा', फिर अमित शाह जी को मेरे साथ बहस करने आना चाहिए। वह शाहीन बाग के बारे में बात करता रहता है, मैं इस पर भी बहस करूंगा।

केजरीवाल ने कहा, गीता में लिखा है मैदान छोड़कर नहीं भागना चाहिए, सच्चा हिन्दू मैदान छोड़कर नहीं भागता है, अमित शाह मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। मैं अमित शाह से शाहीन बाग पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हूं। साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता की से अपील करते हुए कहा कि, दिल्ली का चुनाव देश में एक नई किस्म की राजनीति स्थापित करेगा। काम की राजनीति करेंगे। आम आदमी पार्टी को ज़्यादा से ज़्यादा वोट दे कर अगले पांच साल और तेजी से काम करने की ताकत दें।

आपको बता दें कि, दिल्ली में 8 फ़रवरी को सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है। जिसका चुनावी प्रचार आज कुछ घंटो बाद थम जायेगा। दिल्ली के चुनावी नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com