दिल्ली शराब घोटाला: ED के समन पर बोली BRS पार्टी MLC के. कविता- दिल्ली में करेंगे भूख हड़ताल
नई दिल्ली, भारत। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। कविता दिल्ली शराब नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगी। उन्होंने बुधवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी। वहीं, आज उन्होंने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।
BRS पार्टी MLC के. कविता ने कही यह बात:
आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि, "हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे।"
उन्होंने कहा कि, "कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय(ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया। हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन।"
BRS पार्टी MLC के. कविता ने आगे कहा कि, "हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं। हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी, वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे। इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है।"
जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें नौ मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया था। बीआरएस एमएलसी ने आरोप लगाया कि, जांच के नाम पर कुछ राजनीतिक मकसद साधने की कोशिश हो रही है। उन्होंने इसपर ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है।
बीआरएस एमएलसी ने ट्वीट कर कही यह बात:
बीआरएस एमएलसी ने ट्वीट कर कहा कि, "कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगी। मैं 11 मार्च को ईडी के कार्यालय में पेश होउंगी।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे ईडी द्वारा नौ मार्चो को दिल्ली में पेश होने के लिए बुलाया गया है। हालांकि धरने और पहले से निर्धारित आयोजनों के कारण मैं इसमें शामिल होने की तारीखों पर कानूनी राय देखूंगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।