Delhi News: पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट में लगी आग
भारत। दिल्ली में आग की घटना से आस पास के बिल्डिंग के रहवासी दहशत में आ गए हैं। आज सुबह बुधवार को दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के पास गोल्डन ट्रांसपोर्ट में अचानक आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। आग बढ़ने से काफी नुक्सान हो सकता हैं। इसलिए आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगातार बेजोड़ प्रयास कर रहे हैं।
अचानक भड़क गई आग :
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनारा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट में अचानक आग भड़क गई। जिसकी वजह से आस- पास के इलाको में भी कोहराम मचा हुआ है।
फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियों को बुलाया गया:
बताया जा रहा है कि, आग को बढ़ने से रोकने के लिए मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद हैं। आग इतनी भयाभय लगी है कि, फायर ब्रिगे़ड की 18 गाड़ियों को बुलाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने का कार्य लगातार जारी है।
पुलिस के अनुसार :
नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, आगजनी की इस घटना से जन हानि की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली हैं। उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना की जानकारी लगभग आज दोपहर 12 बजे मिली थी। जिसके बाद तुरंत आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। तथा आग पर लगभग 3 से 4 घंटों की मशक्कत के बाद लगभग नियंत्रण पा लिया है। हालांकि आग लगने की वजह से चार मंजिला ईमारत ढह गई है। जांच अभी जारी है, जिसमे आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी मिल पायेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।