दिल्ली: पुलिस अधिकारी ने सरेआम महिला को कार से कुचला, वीडियो वायरल

देश की राजधानी दिल्ली के चिल्ला गांव से एक ऐसी रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आई है। जिसे देख कर किसी की भी रूह काँप जाए। दरअसल, इस कार एक्सीडेंट का जो वीडियो वायरल हो रहा है। वो काफी भयानक है।
Delhi Police officer and woman car road accident video viral
Delhi Police officer and woman car road accident video viralFrom Video

दिल्ली। देश में आज कल आये दिन रोड एक्सीडेंट की घटाएँ सामने आ रही हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के चिल्ला गांव से एक ऐसी रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आई है। जिसे देख कर किसी की भी रूह काँप जाए। दरअसल, इस कार एक्सीडेंट का जो वीडियो वायरल हो रहा है। वो काफी भयानक है।

क्या है इस वीडियो में :

दरअसल, इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि, दिल्ली के मयूर विहार के पास स्थित चिल्ला गांव में एक इलाके में एक कार सवार काफी भीड़-भाड़ के बीच भी महिला को बुरी तरह से टक्कर मार कर कुचलते हुए निकल गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस कार में सवार व्यक्ति दिल्ली पुलिस का अधिकारी है। जिसने बहुत ही बेहरहमी से एक महिला को कुचल दिया। हालांकि, महिला की मदद के लिए वहां खड़े कुछ लोग भी जमा हुए और उन्होंने कार को रोकने की कोशिश भी की। परंतु पुलिसकर्मी ने गाड़ी बिना रोके भागने के चक्कर में महिला के ऊपर से ही कार चढ़ा कर निकल गया।

पकड़ा गया पुलिसकर्मी :

बताते चलें, यह घटना 3 जुलाई की शाम करीब 6.30 बजे की है। जब पुलिस वाले ने महिला को कुचल दिया। हालांकि, इस घटना का आरोपी भागने में कामयाब नहीं हो सका। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ ने कार को घेर कर इस पुलिसकर्मी को पकड़ लिया। इस पुलिसकर्मी का नाम योगेंद्र बताया जा रहा है। इस भयानक एक्सीडेंट के समय पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत था। लोगो द्वारा जब पुलिस को जानकारी दी गई तब पुलिस ने मोपके पर पहुंच कर योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा हादसा शायद वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है।

महिला खतरे से बाहर :

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि, "जा को रखे सैया मार सके न कोय।" ऐसा ही कुछ उस महिला के साथ भी हुआ है। इस एक्सीडेंट को देख कर यह सोच पाना भी मुश्किल होगा कि महिला बची होगी। लेकिन इस एक्सीडेंट की चपेट में आई महिला न केवल बच गई बल्कि अब खतरे से भी पूरी तरह बाहर है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने टक्कर मारने वाले सब इंस्पेक्टर (SI) योगेंद्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com