विपक्ष पर भड़की भाजपा-
विपक्ष पर भड़की भाजपा- Raj Express

विपक्ष पर भड़की भाजपा- हिंदू धर्म को किस प्रकार समाप्त किया जाए उसे लेकर 26 दल आज बैठक करेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मीडिया ब्रीफिंग कर सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया और कहीं ये बातें...

दिल्ली, भारत। नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में आज बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मीडिया ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्‍होंने सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा, मुंबई में आज शरद पवार जी के घर AHCC यानी Anti Hindu Coordination Committee की बैठक है। हिंदू धर्म को किस प्रकार समाप्त किया जाए उसे लेकर 26 दल आज बैठक करेंगे। कुछ चैनल ये भी दिखा रहे हैं कि आज इनके बीच seat sharing पर भी चर्चा होगी। मगर सुबह से ये भी देख रहे हैं कि इनके बीच सुबह से ही खींचातानी चल रही है।

दरअसल ये कोई seat sharing, प्रचार-प्रसार, मुद्दों और मेनिफेस्टो की बैठक नहीं है। जैसे 2-3 दिन पहले उनके एक महत्वपूर्ण सदस्य ने कहा था कि हम 26 राजनीतिक दलों का एक ही मत है कि हिंदू धर्म को किस प्रकार मिटाना है और किस प्रकार हिंदू धर्म को समाप्त करना है। आज उसी विषय को लेकर इनकी बैठक होने वाली है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा

  • अगर किसी और धर्म के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया होता, तो आज पूरे विश्व मे हाहाकार मच गया होता। ये लोग हिंदुस्तान की शिकायत लेकर UN पहुंच जाते। ये सब गलती से किसी के मुंह से नहीं निकला, बल्कि ये एक डिजाइन है। जिस डिजाइन के अंतर्गत वर्षों पहले प्रायोजित रूप से राम मंदिर के खिलाफ कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है, भगवान राम तो काल्पनिक हैं।

  • याद करिए जब राहुल गांधी ने कहा था हमें सिमी से नहीं बल्कि हिंदुओं से खतरा है। ये सोच समझकर बोला गया था। राहुल गांधी विदेशों में जाकर हिंदुओं की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड और ISIS से करते हैं। ये कोई controversial statement नहीं सोच समझकर दिया गया बयान है।

  • आज Anti Hindu Coordination Committee में ये सभी 26 दल एक स्वर में हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाले हैं। उद्धव ठाकरे जी के बयान से भी ये स्पष्ट होता है- वो कहते हैं कि राम मंदिर जब बन जाएगा तब हिंदुओं के साथ गोधरा जैसा कांड हो सकता है। इसे ज्यादा घृणापूर्ण बयान और क्या हो सकता है?

  • आज लोकतांत्रिक रूप से प्रत्येक हिंदुस्तानी छत्रपति शिवाजी बनकर खड़ा होगा और इस Anti Hindu Coordination Committee की सनातन को मिटाने की चेष्टा को लोकतांत्रिक रूप से संभव नहीं होने देगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co