बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदीRaj Express

चीन पर फिर अनर्गल बयान दिया, राहुल का चीन से क्या रिश्ता है: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान को लेकर अब बीजेपी की से टिप्‍पणी जारी कर पलटवार किया और कहा कि, राहुल ने फिर चीन पर अनर्गल बयान दिया है

दिल्‍ली, भारत। कांगेस नेता राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को लद्दाख में जनसभा के दौरान चीन पर बयान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। इस पर अब बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता कर उनके बयानों पर पलटवार किया है।

राहुल ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है :

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- राहुल गांधी की मोहब्बत की नहीं, बल्कि नफरत की दुकान है। राहुल ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। आपकी (कांग्रेस) नीति थी कि शांति वार्ता आतंकवाद से प्रभावित नहीं होगी (भारत और पाकिस्तान के बीच) लेकिन हमारी नीति है कि शांति वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते... इसलिए, उन्हें (कांग्रेस) हमें कम से कम शांति और सुरक्षा पर व्याख्यान देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। राहुल ने फिर चीन पर अनर्गल बयान दिया है। राहुल आधारहीन बयान देने में माहिर हैं। वो चीन से इतना प्यार क्यों करते हैं। राहुल का चीन से क्या रिश्ता है। नेहरू जी ने चीन की मदद की थी। नेहरू ने चीन की सेना को चावल दिए थे।

हम चीन के साथ कांग्रेस सरकार के रिश्ते और हमारी सरकार के रिश्ते को साफ करना चाहते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आने के बाद 2020 में बीजिंग के एक थिंक टैंक ने कहा था कि, चीन थियानमेन चौक के बाद अपने सबसे खराब कूटनीतिक अलगाव से गुजर रहा हैं। यानी थियानमेन चौक के नरसंहार के दौर के सबसे बुरे कुटनीतिक दौर से गुजरने की स्थिति में चीन है। ये वहां के लोग कह रहे हैं।

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी बार-बार चीन पर प्यार क्यों बरसाते हैं। वो यह कहते हैं कि लेह में मुझे लोगों ने बताया। ये कौन लोग हैं, कौन बताता है? चीन के साथ उनका क्या समझौता हुआ वो उन्होंने नहीं बताया था। उसकी तस्वीर आई थी। डोकलाम के दौरान उन्होंने चीनी राजदूत के साथ जो खाना खाया था, उसका नहीं बताया, उसकी तस्वीर आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co