BJP ने जारी की राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के नाम हैं शामिल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई नेताओं का नाम शामिल किया गया है।
BJP ने जारी की राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूची
BJP ने जारी की राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूचीRE

हाइलाइट्स-

  • BJP ने जारी की राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूची।

  • जेपी नड्डा को गुजरात से बनाया गया उम्मीदवार।

दिल्ली, भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई नेताओं का नाम शामिल किया गया है। बता दें, इस लिस्ट में गुजरात से भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि, चव्हाण दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

बता दें कि, इन बड़े नामों के अलावा भाजपा ने महाराष्ट्र से मेधा कुलकर्णी, अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, गुजरात से मयंकभाई नायक, डॉ. जसवंतसिंह, गोविंदभाई ढोलकिया को भी पार्टी ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। जेपी नड्डा मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं। हालांकि, कांग्रेस शासित हिमाचल में इस बार भाजपा के पास राज्यसभा की इकलौती सीट जीतने के लिए जरूरी समर्थन नहीं है। इस लिस्ट में गुजरात से कुल 4 और महाराष्ट्र से कुल 3 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।

BJP ने जारी की राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के नाम हैं शामिल
BJP ने जारी की राज्यसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के नाम हैं शामिलRE

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी करते हुए अपने बयान में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दो राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के ‌द्विवार्षिक चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से डॉ. एल. मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, श्रीमती माया नारोलिया एवं बंसीलाल गुर्जर और ओडिशा से अश्विनी वैष्णव के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। वैष्णव पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। वो वर्तमान में 2021 से भारत सरकार में 39वें रेल मंत्री, 55वें संचार मंत्री और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

छत्तीसगढ़ BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा में भरा नामांकन:

वहीं, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा से एक सीट के लिए BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह आज नामांकन दाखिल कर दिया। विधानसभा में देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए, उन्हें वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है।

आगे कहा कि, आज नामांकन दाखिल कर बहुत अच्छा लग रहा है और बड़ी खुशी का वक्त है। उन्होंने कहा, हमारे आदिवासी वर्ग के लिए, सर्व समाज के लिए आवाज उठाएंगे। इसके लिए हमारे पार्टी, केंद्रीय नेतृत्व को और प्रदेश नेतृत्व को सारा श्रेय जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com