
हाइलाइट्स-
महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप पर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर का बयान।
एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा- रिपोर्ट तैयार, कानून से ऊपर कोई नहीं।
दिल्ली, भारत। संसद में सवाल के बदले पैसे के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह फंस चुकी हैं। बता दें, आज 9 नवंबर को इस मामले में एथिक्स कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के 10 में से 6 मेंबर्स ने महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने के लिए वोट किया। 4 मेंबर्स ने इसके विपक्ष में वोट दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये रिपोर्ट अब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपी जाएगी। बिड़ला ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे। कमेटी के जिन 4 सदस्यों ने महुआ के निष्कासन का विरोध किया, उन्होंने रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त और गलत बताया।
विनोद सोनकर ने कही यह बात:
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे 'कैश फॉर क्वेरी' के आरोप पर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि, "कमेटी ने सभी गंभीर आरोपों की विस्तृत जांच की है और रिपोर्ट तैयार की है। शाम 4 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें रिपोर्ट पर चर्चा होगी और इसे अपनाने की प्रक्रिया का पालन होगा। संविधान और कानून से ऊपर कोई नहीं है।''
एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि, "महुआ मोइत्रा पर आरोप को लेकर कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है। आज बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा हुई और इसे अपनाने की प्रक्रिया शुरू हुई...कल एक विस्तृत रिपोर्ट हम लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी...''
BSP सांसद दानिश अली ने कही यह बात:
वहीं, 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में BSP सांसद दानिश अली ने कहा कि, ''मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है। इस देश में दो कानून नहीं हो सकते। एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन द्वारा लगातार नियम 275 का उल्लंघन किया जा रहा है... हमने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और करते रहेंगे...हम डरने वाने नहीं हैं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।