दिल्ली में जेल से चल रही सरकार! ED की कस्टडी से सीएम ने जारी किया पहला आदेश

CM Arvind Kejriwal Government Running From Jail In Delhi : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था।
Arvind Kejriwal Government Running From Jail In Delhi
Arvind Kejriwal Government Running From Jail In Delhi Raj Express

हाइलाइट्स :

  • 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं सीएम।

  • उत्पाद शुल्क नीति में चल रही है जांच।

  • जल विभाग से जुड़ा है पहला आदेश।

Arvind Kejriwal Government Running From Jail In Delhi : नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी में जाने के बाद जेल से अपना आपला आदेश जारी किया है। यह आदेश जल विभाग से जुड़ा है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि, मंत्री आतिशी को आर्डर से संबंधित नोटिस भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था। विपक्ष द्वारा उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है लेकिन सीएम ने जेल से ही सरकार चलाने का फैसला किया है।

सीएम केजरीवाल ने जल विभाग की मंत्री आतिशी को दिल्ली में लोगों को पानी की कमी न हो इसके लिए टैंकर की व्यवस्था करें ऐसे आदेश दिए हैं। आने वाले दिनों में ऐसे और आदेश पारित हो सकते हैं।

सीएम केजरीवाल के गिरफ्तारहोने के बाद कई बार इस्तीफे की मांग की गई थी लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना था कि, सीएम इस्तीफा देने के लिए बाध्य नहीं हैं। हम जेल से ही सरकार चलाएंगे। दिल्ली शराब नीति या उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी के मंत्री पहले से ही जेल में हैं। इन नेताओं में डिप्टी सीएम भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने गिरफ्तार किए जाने पर इस्तीफा से दिया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और निचली अदालत द्वारा 22 मार्च को पारित रिमांड के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय में 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। उनके वकील द्वारा तत्काल सूचीकरण के लिए एक तत्काल उल्लेख किया गया था। हाई कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया और मामले को बुधवार को फिर से खोलने के लिए सूचीबद्ध किया है। उत्पाद शुक्ल नीति मामले में सीएम केजरीवाल को 9 से 10 समन जारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com