दिल्ली: CM केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को दिखाई हरी झंडी और कही यह बात

दिल्ली के CM केजरीवाल ने आईपी ​​डिपो से इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाई और कहा- प्रदूषण को देखते हुए हम सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की तरफ ले जा रहे हैं। अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो चलेंगे।
दिल्ली: CM केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली: CM केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को दिखाई हरी झंडीSocial Media

दिल्ली, भारत। दिल्ली में अब सबसे ज्यादा बिजली वाले ऑटो होंगे, आज गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी ​​डिपो से इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदूषण को देखते हुए हम सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की तरफ ले जा रहे हैं :

आईपी ​​डिपो से इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना संबोधन भी दिया, जिसमें कहा- प्रदूषण को देखते हुए हम सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की तरफ ले जा रहे हैं। अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो चलेगी। हमने करीब 4000 इलेक्ट्रिक ऑटो रवाना किया है, 3,500 लोगों को एलओआई जारी हो चुके हैं ये 3,500 लोग दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलाएंगे।

दिल्ली की EV पॉलिसी को देश में सराहा जा रहा है। अब दिल्ली को EV Capital of India कहा जा रहा है। इस साल दिल्ली में जितने भी व्‍हीकल बिके हैं, उसमें से 10% इलेक्ट्रिक व्‍हीकल हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

देश के लिए मेरी जान भी हाज़िर है, लेकिन गुंडागर्दी से देश आगे नहीं बढ़ेगा :

इस मौके पर CM अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास के बाहर तोड़फोड़ जैसे हमले की घटना पर भी अपना रिएक्‍शन दिया। इस दौरान उन्‍होंने कहा- देश के लिए मेरी जान भी हाज़िर है, लेकिन गुंडागर्दी से देश आगे नहीं बढ़ेगा। 21वीं सदी का भारत बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अगर इस तरह की गुंडागर्दी करती है तो युवाओं में ग़लत संदेश जाता है।

मैं इम्पोर्टेन्ट नहीं, देश इम्पोर्टेन्ट है :

सीएम केजरीवाल ने आगे यह भी कहा कि, "कल मेरे घर पर हमला हुआ देश के लिए मेरी जान भी हाज़िर है। पर मैं इम्पोर्टेन्ट नहीं हूँ। देश इम्पोर्टेन्ट है। इस तरह की गुंडागर्दी सही नहीं है। क्या ऐसे देश आगे बढ़ेगा? नहीं ना? आइए सब मिलकर देश के लिए काम करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com