कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया 'ब्लैक पेपर'

Black Paper Against Modi Government : इस Black Paper के कवर पेज पर टैग लाइन "10 साल अन्याय काल" लिखा हुआ है।
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया 'ब्लैक पेपर'
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया 'ब्लैक पेपर'Raj Express

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर MLA खरीदने के आरोप।

  • सरकार की विफलताओं को बताना इस पेपर का उद्देश्य।

  • बेरोजगारी के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने NDA के 10 साल के शासन की कमियों और नाकामियों को बताता एक 'ब्लैक पेपर' जारी कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के बजट भाषण में NDA सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर श्वेत पत्र लाने की बात कही थी। इसी श्वेत पत्र के जवाब में कांग्रेस काला पत्र लेकर आई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' जारी किया। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर MLA खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, "देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती। वे हमेशा 10 साल की तुलना करते हैं, लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं बताते।"

सरकार के खिलाफ 'Black Paper'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि, "जिस राज्य में BJP की सरकार नहीं है, केंद्र सरकार वहां मनरेगा का पैसा भी नहीं देती, फिर बाद में कहती है कि पैसा तो रिलीज हुआ, लेकिन वो खर्च नहीं किया गया। हम आज सरकार के खिलाफ 'Black Paper' निकाल रहे हैं। PM मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं तो अपनी असफलताओं को छिपाते हैं। वहीं, जब हम सरकार की असफलताओं के बारे में बोलते हैं, तब उसे महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए हम Black Paper निकालकर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं।"

10 साल अन्याय के काल :

बता दें कि, संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा था कि, उनकी सरकार NDA के 10 साल के शासन में किये गए कार्यों पर श्वेत पात्र लाएगी। इस श्वेत पत्र में पिछले सालों में देश पर हुई प्रगति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस ने सरकार श्वेत पत्र से पहले ही Black Paper जारी कर दिया है। इस Black Paper के कवर पेज पर टैग लाइन "10 साल अन्याय काल" लिखा हुआ है।

10 साल में 411 विधायक बीजेपी के पाले में :

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''देश में लोकतंत्र को खतरा है...पिछले 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया। उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिराई। वे लोकतंत्र को ख़त्म कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com