भूपेश बघेल ईमानदार आदमी हैं, विपक्षी नेताओं के खिलाफ आरोप लगाना भाजपा की आदत है: कांग्रेस सांसद शशि थरूर
हाइलाइट्स :
CM भूपेश बघेल पर करोड़ों की रिश्वत के आरोप पर शशि थरूर का बयान
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा पर साधा निशाना
शशि थरूर बोले- विपक्षी नेताओं के खिलाफ आरोप लगाना भाजपा की आदत है
मिजोरम, भारत। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर कांग्रेस पार्टी के नेता भड़के हुए है और अपनी-अपनी टिप्पणी जारी कर रहे है। इस बीच अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है।
दरअसल, CM भूपेश बघेल पर करोड़ों की रिश्वत के ED के दावे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए अपने बयान में कहा, "विपक्षी नेताओं के खिलाफ आरोप लगाना इनकी (भाजपा) आदत है... मैं भूपेश बघेल को जानता हूं और वह बिल्कुल ईमानदार आदमी हैं। अगर कोई सबूत है तो अदालत को दिखा दो।
विपक्षी नेताओं के खिलाफ आरोप लगाना ठीक नहीं :
भाजपा नेता और उनके दोस्तों के खिलाफ जो आरोप लगे हैं उसपर क्या जांच हुई है?... सिर्फ एक पार्टी के खिलाफ, विपक्षी नेताओं के खिलाफ आरोप लगाना ठीक नहीं है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
बता दें कि, 2 नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी के अनुसार, यह बात सामने आ रही है कि, 7 और 17 नवंबर को होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के संबंध में महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा बड़ी मात्रा में नकदी ले जाया जा रहा है। ईडी ने होटल ट्राइटन और भिलाई में एक अन्य जगह पर तलाशी ली और कैश कूरियर असीम दास को रोका।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।