सदन में AAP-BJP पार्षदों का जमकर हंगामा व हाथापाई
सदन में AAP-BJP पार्षदों का जमकर हंगामा व हाथापाईSocial Media

दिल्ली में मेयर पद का चुनाव टला, सदन में AAP-BJP पार्षदों का जमकर हंगामा व हाथापाई

दिल्ली के नगर निगम चुनाव में मेयर चुने जाने के पहले ही आज सदन को स्‍थगित कर दिया गया, इस दौरान सदन में AAP-BJP पार्षदों के जाेरदार हंगामें के कारण मेयर पद का चुनाव टल गया।

दिल्‍ली, भारत। दिल्ली के नगर निगम चुनाव में केजरीवाल की सरकार विजय हुई थी, इसके बाद अब दिल्ली के नए मेयर को चुने जाने के लिए आज 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव होना था, जो फिलहाल टल गया है।

सदन पूरे दिन के लिए किया स्थगित :

दरअसल, दिल्‍ली में मेयर पद के चुनाव को लेकर आज सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ, इस दौरान पार्टियों के पार्षदों में हाथापाई, धक्का मुक्की हुई। यहां तक की हंमागा इतना बढ़ गया की सदन में कुर्सियां उठाकर ही मारपीट करने लगे तो कुछ पार्षद टेबल पर भी चढ़ गए। ऐसे में सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि, हंगामें को रोकने के लिए सदन स्थगित करने से पहले सदन की कार्यवाही दो बार रोकी गई थी,लेकिन हंगामे का दौर थमा नहीं, जिसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा। दिल्ली नगर निगम के इतिहास में यह पहला मौका है, जब मेयर चुनाव के दिन बिना मेयर चुने जाने के बाद सदन स्थगित किया गया हो।

अब अगली तारीख होगी तय :

अब दिल्ली मेयर पद के चुनाव के लिए नई तारीख तय होगी, आगामी सदन कब होगी, इसके लिए उपराज्पाल विनय कुमार सक्सेना अगली तारीख तय करेंगे और उस दिन दिल्ली का मेयर चुना जाएगा।

तो वहीं, हंगामे के बाद सदन स्थगित होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''संविधान का अनुच्छेद 243R मनोनीत सदस्यों को वोट डालने से रोकता है, उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।''

MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना…. अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

क्‍यों हुआ हंगामा :

बता दें कि, आज दिल्‍ली मेयर चुने जाने के लिए चुनाव होने के बाद इसके परिणाम करीब एक महीने बाद आ जाते, लेकिन हंगामा होने से चुनाव टल गया। सदन में हंगामा होने का कारण यह है कि, सदन में मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने की वजह से हंगामा शुरू हुआ, इस दौरान आप पार्षदों के विरोध करने पर भाजपा पार्षद भी सामने आ गए और फिर हंगामा अधिक बढ़ गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com