दिल्ली के मालवीय नगर हत्याकांड मामले का आरोपी अरेस्ट- शादी ने इंकार करने पर किया अपराध
हाइलाइट्स :
दिल्ली के मालवीय नगर हत्याकांड मामले का आरोपी अरेस्ट
शादी से मना करने पर लड़की की रॉड मारकर की हत्या
DCP ने बताया, पूरा मामला मूल रूप से प्रेम प्रसंग का है
दिल्ली, भारत। मालवीय नगर हत्याकांड मामले का अपडेट सामने आया है कि, दिनदहाड़े एक लड़की को रॉड से मारकर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे लग गया है। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग और शादी से इनकार किए जाने पर आरोपी ने लड़की की रॉड मारकर हत्या की है।
DCP (दक्षिण) चंदन चौधरी ने जानकारी देते देते हुए बताया कि, पूरा मामला मूल रूप से प्रेम प्रसंग और शादी से इनकार का है। पीड़िता (22 साल) और आरोपी (28 साल) मौसेरा भाई-बहन हैं। लड़का बेरोज़गार था इसलिए मृतक के परिवार ने लड़के को शादी के लिए मना कर दिया था... इसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया... लड़का मानसिक रूप से परेशान हो गया था... इसलिए उसने आज यह अपराध किया... वह एक डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था और जानता था कि लड़की कहां कोचिंग ले रही है से। आरोपी की पहचान इरफान के रूप में हुई है।
लड़की पर रॉड से हमला :
बता दें कि, दिल्ली के मालवीय नगर में अरबिंदो कॉलेज के पास पार्क में एक 25 वर्षीय लड़की पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। ऐसे में पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।