दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस, साथ ही नोएडा और गाजियाबाद की धरती भी हिली
हाइलाइट्स :
दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए
दिल्ली-एनसीआर में 3.1 तीव्रता का आया भूकंप
हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप आया
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में आए भूकंप के अलावा यह बात भी सामने आ रही है कि, भूकंप के कारण दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली है। साथ ही हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया है।
आज रविवार को आए भूकंप की तीव्रता कितनी थी और भूकंप का केंद्र कहां था, इस बारे में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 दर्ज हुई, भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त शाम के 4 बजकर 08 मिनिट का समय था। इस दौरान जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग घर के बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है।
बता दें कि, धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है, ऐसे में जब यहां ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं तो वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। 2 हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हो, इससे पहले 3 अक्टूबर को दोपहर के 2 बजकर 25 मिनट के करीब दिल्ली -एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।