दिल्ली NCR समेत आज इन राज्‍यों में आया भूकंप
दिल्ली NCR समेत आज इन राज्‍यों में आया भूकंप Raj Express

दिल्ली NCR समेत आज इन राज्‍यों में आया भूकंप- घबराकर घर से बाहर निकले लोग

दिल्ली-NCR, उत्‍तर प्रदेश समेत आज इन जगहों पर अचानक से भूकंप के झटके महसूस होने से हड़कंप गया।
  • हाइलाइट्स :

  • दिल्ली-NCR में अचानक से भूकंप के झटके

  • उत्‍तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके

  • भूकंप के झटके आधे घंटे के अंतर से 2 बार महसूस किए गए

दिल्ली, भारत। दिल्ली-NCR, उत्‍तर प्रदेश समेत इन राज्‍यों में अचानक से भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में हड़कंप मच गया। और इस दौरान भूकंप के तेज झटके काफी देर तक झटके लगते रहे। ऐसे में भूकंप के तेज झटके लगने पर लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर भागने निकले।

4.6 तीव्रता का आया भूकंप :

दरअसल, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल में आज दोपहर के समय भूकंप आया। इस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई गई है एवं भूकंप का केंद्र नेपाल में था। तो वहीं, नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक भूकंप के झटके 2 बार आए. पहला झटका दोपहर 2.25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। इसके करीब आधे घंटे बाद ही दूसरा भूकंप का घटना दोपहर 2.51 बजा आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी।

बता दें कि, भूकंप के झटके आधे घंटे के अंतर से दो बार महसूस किए गए। इतना ही नहीं भूकंप की तीव्रता तेज होने से दिल्ली से उत्तराखंड पूरे उत्तर भारत में धरती कपकपाई है।

  • उत्तराखंड के खटीमा में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

  • राजधानी दिल्ली से पहले हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और चंडीगढ़ में दोपहर 2:50 बजे झटके महसूस किए गए। तो वहीं, इससे पहले आज सुबह सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था।

  • राजस्थान के जयपुर, अलवर में करीब 6 से 7 सेकेंड में तीन-चार झटके महसूस किए गए।यहां दोपहर करीब 2 बजकर 55 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि, जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

  • यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप के झटके आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co