चुनाव आयुक्त के रूप में एसएस संधू और ज्ञानेश कुमार का नाम तय, अधीर रंजन चौधरी ने किया दावा

Appointment of Election Commissioner : चयन समिति के सामने 6 नाम प्रस्तावित किये गए थे। गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई।
Appointment of Election Commissioner
Appointment of Election CommissionerRaj Express

हाइलाइट्स :

  • नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर आधिकारिक घोषणा बाकी।

  • 7, एलकेएम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक।

Appointment of Election Commissioner : नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त के लिए पूर्व नौकरशाह एसएस संधू और ज्ञानेश कुमार के नाम पर सहमति बनी है। चयन समिति के सामने 6 नाम प्रस्तावित किये गए थे। गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस समिति के सदस्य हैं। बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, चुनाव आयुक्त के रूप में सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के सहमति बनी है।

नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर फ़िलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 7, एलकेएम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इलेक्शन कमीशन के एकमात्र सदस्य रह गये थे। दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने के लिए गुरुवार को बैठक हुई।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में एक समिति जिसमें गृह सचिव और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव शामिल ने पहले दोनों पदों के लिए नामों के पैनल तैयार किये। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति जिसमें एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे ने चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए दो नाम (पंजाब से सुखबीर सिंह संधू और केरल से ज्ञानेश कुमार) तय किये। जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ''उन्होंने (सरकार ने) बैठक से ठीक 10 मिनट पहले मुझे 212 नामों की सूची दी। मेरे लिए उस समय सूची में नामित लोगों की सत्यनिष्ठा और अनुभव के बारे में जानना असंभव था। मैं उस प्रक्रिया से सहमत नहीं हूं जिसके माध्यम से नामों को अंतिम रूप दिया गया है। मैंने अपना असहमति नोट जमा कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com