पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंसRaj Express

दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्‍या कहा...

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- दिल्‍ली कैबिनेट के फैसले को ठप कर दिया। DPCC चेयमेप अश्विनी कुमार ने रियल टाइल पाल्‍यूशन Source Study को बंद कर दिया।

हाइलाइट्स :

  • पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मंत्री आतिशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्‍ली कैबिनेट के फैसले को ठप कर दिया: मंत्री गोपाल राय

  • दिल्ली में कितना प्रदूषण होता है, ऐसी स्टडी भारत में पहले कभी नहीं हुई है: आतिशी

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आज बुधवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा Real-time Source Apportionment Study शुरू कराने एवं अन्य प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिल्ली में प्रदूषण कम होता आया है। Cabinet के फ़ैसले के बावजूद, DPCC Chairman Ashwini Kumar ने Study बंद करवा दी, जब उस Scientific Study की दिल्ली को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। दिल्‍ली कैबिनेट के फैसले को ठप कर दिया। DPCC Chairman Ashwini Kumar ने Real Time Pollution Source Study को बंद कर दिया। IIT Kanpur के साथ DPCC ने MoU Sign किया था-

  • तय हुआ ₹12 करोड़ खर्च होंगे Study पर

  • ₹10,60,248 IIT Kanpur को Release कर दिए गए

  • बाकी Payment Study Results के बाद जानी थी

  • December में Ashwini Kumar DPCC Chairman बनाए जाते हैं

  • February में ये लिखते हैं Study की Cost ज़्यादा है

  • एक के बाद एक Meeting करते हैं IIT Kanpur के साथ

  • Finally लिखा File पर कि बाकी Payment नहीं दी जाएगी

तो वहीं, कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई भी आंकड़ा नहीं है जिससे पता चल सके कि दिल्ली में किन स्त्रोतों से कितना प्रदूषण होता है इस समस्या के समाधान के लिए - July, 2021 में दिल्ली सरकार ने Real Time Source Study करवाने का Milestone फैसला लिया कि किस source से दिल्ली में कितना प्रदूषण होता है। ऐसी स्टडी भारत में पहले कभी नहीं हुई है।

प्रदूषण का Real Time Source जानने के लिए World Class Cutting Edge Scientific Equipment रखी गई जो प्रदूषण को Measure करेगी। दूसरा Advance Chemical Modeling के साथ इस Study को Design किया गया जिससे पता चला कि कहां पर किस वजह से प्रदूषण हो रहा है जिसके बाद दिल्ली सरकार को Policy बनाने में आसानी हुई लेकिन DPCC Chairman Ashwini Kumar ने बिना मंत्री की Permission के फ़ैसले को पलट दिया।

आतिशी

आतिशी ने आगे यह भी कहा, जब से GNCTD ACT आया है दिल्ली के अफ़सरों को लगता है कि उन्हें दिल्ली सरकार के जनहित फैसलों को मानने की जरूरत नहीं है। DPCC Chairman अश्वनी कुमार द्वारा दिल्ली की 2 करोड़ जनता की जान ख़तरे में डालने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय जी ने इनके Suspension को Recommend किया है। CM अरविंद केजरीवाल जी से भी अनुरोध किया है कि IIT Kanpur की ₹60 लाख की installment दी जाए। ताकि प्रदूषण की real time study जल्द शुरू हो सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co