हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पराली का धुंआ पहुंच रहा है दिल्ली: गोपाल राय

Gopal Rai Statement: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान सामने आया है।
Gopal Rai Statement
Gopal Rai StatementSocial Media
Submitted By :
Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता रहा है

  • इस बीच मंत्री गोपाल राय का बयान सामने आया

  • मंत्री गोपाल राय ने कहा- दिल्ली में चारों ओर का धुंआ आया

Gopal Rai Statement: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान सामने आया है, मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पराली का धुंआ दिल्ली पहुंच रहा है।

मंत्री गोपाल राय ने कहा-

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, केंद्र सरकार के आकड़े बताते हैं कि पंजाब में पराली पिछले साल से कम जलाई गई है। पंजाब के पराली के धुएं का दिल्ली पर उतना असर नहीं है, जितना हरियाणा और उत्तर प्रदेश का है क्योंकि हवा में गति ही नहीं है। हवा चलेगी तभी तो पंजाब का धुंआ दिल्ली तक आएगा। अभी दिल्ली में चारों ओर का धुंआ आया है।

आगे मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, दो स्मॉग टावर बने थे। आनंद विहार में केंद्र सरकार ने स्मॉग टावर बनाया था उसका का क्या हुआ? CP के स्मॉग टावर को सरकार और उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ने मनमानी तरीके से उसे बंद कराया है। उसपर हमने कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।

बता दें कल ही दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में बीएस VI मानदंडों का पालन न करने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रभावी ढंग से प्रतिबंध लगाएं और NCR में भी ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाएं।

बताते चलें कि, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत की हवाएं इस वक्त खराब चल रही है। दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण लगातार परेशानी का सबब बनता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में 5वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद किये जाने का निर्णय दिल्‍ली सरकार ने लिया है। वहीं ,कक्षा 6 से 12वीं के बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित करने का आदेश दिया है।

Gopal Rai Statement
Delhi Air Pollution: प्रदूषण के चलते दिल्ली में 10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co