दिल्ली के अलीपुर इलाके में केमिकल फैक्ट्री में भभकी भीषण आग
हाइलाइट्स :
दिल्ली के अलीपुर इलाके में आगजनी की घटना
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज रविवार को आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां अलीपुर इलाके में एक फैक्ट्री में आग भभकी है। इस दौरान फैक्ट्री में जोरदार आग लगी है, जिससे इलाके में घने काले गहरे धुएं का गुबार छा गया।
बताया जा रहा है कि, अलीपुर इलाके में जो फैक्ट्री को आग ने निशाना बनाया, वो एक केमिकल की फैक्ट्री है, जिसमें भीषण आग लग गई। इस दौरान जैसे ही आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं।
दमकल अधिकारी ने बताया :
दमकल अधिकारी ने बताया कि, बूढ़पुर इलाके में रविवार दोपहर को तीन बजकर 10 मिनट पर केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया है जो आग पर बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। रविवार की छुट्टी होने की वजह से फैक्ट्री के अंदर कोई मौजूद नहीं था। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
कैसे लगी फैक्ट्री में आग :
अलीपुर इलाके में फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इस बारे में यह जानकारी सामने आ रही है कि, केमिकल के ड्रम की वजह से आग लगी है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।