दिल्ली: उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग का तहलका
हाइलाइट्स :
दिल्ली के उद्योग नगर में आगजनी की घटना
जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज रविवार को आग की घटना सामने आई है कि, यहां उद्योग नगर में एक फैक्ट्री में भीषण आग ने तहलका मचाया है।
जूता फैक्ट्री में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, दिल्ली के उद्योग नगर में जिस फैक्ट्री में आग लगी वह जूता फैक्ट्री है, जिसमें भीषण आग भभकी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, इस दाैरान जैसे ही आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। आग बुझाने का काम शुरू किया। जूता फैक्ट्री में आग की लपटें जोरदार फैलती हुई देखी गई, साथ ही आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया।
आग की घटना के बारे में दमकल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, उद्योग नगर स्थित एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया है, जो आग पर काबू पाने की प्रयास कर रही हैं।
कैसे लगी फैक्ट्री में आग :
दिल्ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। इसके अलावा आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आग की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।