Fighter Aircraft File Photo
Fighter Aircraft File PhotoRaj Express

भारतीय वायु सेना 65 हजार करोड़ रुपये की लागत से खरीदेगी 97 LCA Mark 1A लड़ाकू विमान

Indian Air Force Will Buy 97 LCA Mark 1A Fighter Aircraft : रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये के अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

हाइलाइट्स :

  • यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई।

  • टोड गन सिस्टम के अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है।

  • 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए लगभग 65,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 एलसीए मार्क 1ए (LCA Mark 1A) लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को भी रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense Acquisition Council) ने मंजूरी दे दी है। 84 Su-30MKI लड़ाकू विमानों के अपग्रेड प्लान को भी मंजूरी दे दी गई है। ये प्रस्ताव कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये के हैं और स्वदेशी परियोजनाएं हैं।

मध्यम दूरी की एंटी-शिप मिसाइलों को मंजूरी दी गई :

रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इससे स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा मिलेगा। आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए घरेलू उद्योगों से 98% रक्षा उपकरण बनाए जाएंगे। एचएएल से हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और हल्के लड़ाकू विमान एमके 1ए की खरीद को मंजूरी मिल गई है। भारतीय नौसेना के सतह प्लेटफॉर्म के लिए मध्यम दूरी की एंटी-शिप मिसाइलों को मंजूरी दी गई। भारतीय फील्ड गन की जगह लेने के लिए टोड गन सिस्टम के अधिग्रहण को रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई थी।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि, यह वास्तव में एक ऐतिहासिक है कि 97 अतिरिक्त एलसीए मार्क 1ए की खरीद के लिए मंजूरी दी गई है। हमने 83 एलसीए मार्क 1ए की डिलीवरी के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। हमारे पास पहले से ही मूल आईओसी और एफओसी संस्करण के 40 एलसीए थे। अब भारतीय वायु सेना की ताकत बढ़कर 220 एलसीए मार्क 1ए हो जाएगी, जो वायु सेना के लगभग दस स्क्वाड्रनों को सुसज्जित करेगा। पिछले दिनों मिग 21 और मिग 27 और 23 बेड़े के बंद होने के साथ, यह घटती ताकत को बढ़ाने के लिए एकदम उपयुक्त है, यह एक बहुत ही सक्षम और शक्तिशाली विमान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com