राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं के कविता, कहा, "मेरी गिरफ्तारी अवैध"

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में ED ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को आज कोर्ट में पेश किया।
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं के कविता
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं के कविताRE

हाइलाइट्स-

  • BRS की नेता के. कविता को दिल्ली की अदालत में किया गया पेश।

  • ईडी ने कल के. कविता को किया था गिरफ्तार।

  • के कविता ने कहा- मेरी गिरफ्तारी अवैध।

नई दिल्ली, भारत। दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को कल देर रात गिरफ्तार किया, जिसके बाद ईडी ने आज बीआरएस एमएलसी के कविता को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। उनसे दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी। वहीं, इस मामले में कविता का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है और वह इसके लिए कोर्ट में लड़ती रहेंगी।

के कविता ने कही यह बात:

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दिल्ली की अदालत में पेश किए जाने पर बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि, "मेरी गिरफ्तारी अवैध है, हम इसे अदालत में लड़ेंगे।" कविता को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ईडी ने रिमांड पेपर दाखिल कर कोर्ट से के. कविता की 10 दिनों की रिमांड मांगी है. ईडी ने रिमांड पेपर में आरोपियों के बीच हुई चैट के स्क्रीन शॉट्स को भी शामिल किया गया है। ईडी की तरफ से वकील जोहेब हुसैन, एन के माटा और आरोपी के. कविता की तरफ से वकील विक्रम चौधरी और वजीह सफी ने दलील रखी। के. कविता के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि कविता को हाई बीपी है, ECG बढ़ा हुआ है, कविता को जबरदस्ती सुबह 3 बजे तक इंजेक्शन दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com